Singrauli News: कंडोई कंपनी के HR ने महिला जिला पंचायत सदस्य के साथ की मारपीट, एससी/एसटी एक्ट व मारपीट का मामला हुआ दर्ज

By Ramesh Kumar

Updated on:

Singrauli News: एनसीएल के निगाही परियोजना में कार्यरत ओबी कंपनी कंडोई (OB Company Kandoi) के एचआर रंजीत ओझा  द्वारा जिला पंचायत सदस्य सविता कुमारी प्रजापति के साथ मारपीट करने व जातिगत रुप से अपमानित किए जाने का मामला सामने आया है। महिला जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर नवानगर पुलिस ने कंडोई कंपनी के एचआर रंजीत झा के खिलाफ विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है–Singrauli News

जिला पंचायत सदस्य सविता कुमारी प्रजापति ने बताया कि दो दिन पहले वे कंडोई कंपनी के ऑफिस में गई थीं। उनका कहना है कि पूर्व में ओबी कंपनी डीबीएल में कार्यरत कर्मचारियों को कंडोई कंपनी में रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिए थे। चूंकि डीबीएल कंपनी अब काम नहीं कर रही है, जिससे उनके क्षेत्र के कई लोग उनसे कंडोई कंपनी में काम पर रखवाए जाने की मांग कर रहे थे। डीबीएल से हटाए गए कर्मचारियों को कंडोई में रखने के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया था, इसीलिए वे कंडोई ओबी कंपनी के एचआर से मिलने के लिए गई थीं। बातचीत के दौरान कंडोई कंपनी के एचआर रंजीत झा ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरु कर दी। विवाद के दौरान कंपनी के और लोग भी मौके पर आ गए लिहाजा वे जान बचाकर वहां किसी तरह भागीं और सीधे नवानगर थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।

ज्ञात हो कि एनसीएल की विभिन्न कोल परियोजनाओं में कार्यरत ओबी कंपनियों में 75 फीसदी भर्ती स्थानीय लोगों की करी जानी है, लेकिन कंपनियां सरकार के इस निर्देश का पालन नहीं कर रही है। शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए कलेक्टर द्वारा भी ओबी कंपनियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं लेकिन ओबी कंपनियां कलेक्टर तक के आदेश को नहीं मान रही हैं। लोगों का कहना है कि ओबी कंपनियां पैसे लेकर कर्मचारियों को काम पर रख रही हैं इसी के चलते जिले के अधिकारियों के आदेश को भी दरकिनार करती हैं। मामला जो भी हो लेकिन जिस तरह से ओबी कंपनियों के पदाधिकारी मारपीट पर उतारु हैं, उस पर ध्यान नहीं दिया गया तो जिले की कानून व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है।

इस संबंध में थाना नवानगर के निरीक्षक कपूर त्रिपाठी का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य सविता कुमारी प्रजापति की शिकायत पर कंडोई कंपनी के एचआर रंजीत झा  के खिलाफ मारपीट व एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़े :Religious tours: धार्मिक यात्रा से लौटने के बाद जरूर करना चाहिए ये काम, मिलेगा तीर्थयात्रा का फल

Leave a Comment