Singrauli News: दहेज की मांग को लेकर पति करता है मारपीट, पीड़ित पत्नी ने एसपी कार्यालय में दर्ज करायी शिकायत

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: जियावन थाना क्षेत्र के राजा सरई ग्राम की निवासी परमिला पनिका ने उसके पति रामसुमेर पनिका पर दहेज के लिए दबाव बनाने तथा मारपीट करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज करायी है। पीड़ित परमिला पनिका ने बताया कि उसकी शादी राजा सरई ग्राम में 15th May 2022 को रामसुमेर पनिका पिता लक्षीमन पनिका के साथ हुयी थी। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुयी थी जिसमें उसे शासकीय उपहार प्राप्त हुआ था इसके साथ ही उसके पिता ने भी दहेज में कई चीजें दी थी इसके बावजूद उसके पति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती रही और दहेज में एक लाख रूपये तथा फ्रीज मायके से ले आने का दबाव बनाया गया—Singrauli News

पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उसका पति हिमाचल में काम करने चला गया था जिस कारण वह मायके में ही रहती थी। होली के समय उसका पति हिमाचल से आया और उसे घर से ले गया परन्तु घर ले जाने के बाद भी वह दहेज को लेकर दबाव बनाता रहा। पीड़िता ने बताया कि पड़ोस की एक औरत के साथ उसके पति का नाजायज संबंध है उसी के बहकावे में उसका पति उसके साथ मारपीट करता है।

20 April 2024 को रामसुमेर पनिका ने परमिला के साथ जमकर मारपीट की और घर से निकाल दिया। इस दौरान वह एक परिचित के घर में चार दिन तक रही। जब उसने अपने पिता को फोन किया तो वह वहां पहुंचकर उसे घर ले आये। मामला सुलझता न देख पीड़िता ने जियावन थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है। जब पीड़िता को वहां से भी संतुष्टी नहीं मिली तो बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है।

ये भी पढ़े :MG Motor ने बिक्री में निगेटिव ग्रोथ, मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों बढ़ गई मांग

Leave a Comment