Singrauli News: सराव नदी में चल रहा था अवैध खनन व परिवहन

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सराव नदी में चल रहा था अवैध खनन व परिवहन

Singrauli News: सिंगरौली. वन परिक्षेत्र बरगवां के मकरी बीट के सीमासराव नदी सेमरहिया(Seemasrao River Semrahiya) में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर वन विभाग(forest department) कार्रवाई करते हुए करीब 80 घन मीटर रेत को जेसीबी मशीन(80 cubic meter sand making jcb machine) से समतल करा दिया है। वन परिक्षेत्राधिकारी बरगवां सागर शुक्ला ने बताया कि मकरी बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 244 के सराव नदी में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। जहां उप वन मंडला अधिकारी गोरबी(Forest Divisional Officer Gorbi) के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र सहायक पुरैल एवं बीट गार्ड ओबरी, परिहासी, ओड़गड़ी, पुरानी देवसर, लंघाडाड़ में गश्त शुरू किया। इस दौरान ग्राम तलवा पंचायत उज्जैनी के सराव नदी के बाहर राजस्व क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर रेत संग्रहण पाया गया। रेत का अनुमानित मात्रा 80 घन मीटर जेसीबी के माध्यम से रेत अवैध संग्रहण(sand illegal collection) को नष्ट कर फैला दिया गया। जेसीबी(JCB) से खंती की तरह गड्ढा खोद कर नदी तक पहुंचाने के लिए आवागमन बंद करा दिया गया है।

Leave a Comment