Singrauli News: अवैध रेत लोड टै्रक्टर को नौडिहवा पुलिस ने किया जप्त

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: नौडिहवा चौकी क्षेत्र (Naudihwa Chowki Area) के तमई की तरफ जाने वाली सड़क पर स्थित नाला से अवैध रेत लोड कर निकल रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त किया है–Singrauli News

ये भी पढ़े :Tejashwi Yadav: गुजरातियों से नहीं डरते बिहारी, हाथ लगा कर दिखाओ…तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को क्यों दी धमकी?

मिली जानकारी के अनुसार, नाला के पास मेन रोड पर एक ट्रेक्टर मय ट्राली रेत लोड तमई तरफ जाने के लिए खड़ा था। ट्रेक्टर के पास पहुंचकर वाहन चालक का नाम पता पूछा तो अपना विनोद कुमार बैस पिता कालिका प्रसाद बैस निवासी तमई थाना पुलिस चौकी नौडिहवा थाना गढ़वा जिला सिगरौली (म.प्र.) का होना बताया तथा ट्रेक्टर वाहन में लोड रेत के सम्बधं मे कागजात चाहा गया तो कोई कागजात न होना बताया व गढवा रेत टीला से रेत लोड कर तमई बैरिहवा टोला ले जाना बताया तब मौके पर उक्त ट्रेक्टर ट्राली मय रेत के गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है ट्रैक्टर व चालाक के विरुद्ध अपराध क्रमाक 070/24 धारा 379.414 भादवि, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

ये भी पढ़े :Singrauli News: नाइट कॉम्बिंग गस्त में 68 आरोपियों पर पुलिस ने की कार्रवाई

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उ.नि. उदय चन्द्र करिहार चौकी प्रभारी नौडिहवा स.उ.नि.रमेश प्रसाद, स.उ.नि. मदन प्रसाद तिवारी, प्र.आर. 224 प्रमोद बैस, प्र.आर443 धीरेन्द्र पटेल आर. 15 पुष्पराज सिह, आर.354 राजेश मिश्रा, आर.09 सहजानंद सिह, आर.230 राजा का सराहनीय योगदान रहा है।

ये भी पढ़े :JP Nadda: तेजस्वी क्या जानें अपने बाप के कारनामे… जेपी नड्डा का लालू यादव पर जोरदार हमला, पढ़े पूरी खबर

Leave a Comment