Share this
Singrauli News: आरोपी की भतीजी को युवक परेशान करता था। इस बात को युवती ने अपने रिश्तेदारों को बताया। इसके बाद साजिश के तहत युवक को फोन कर घर बुलाया गया। वह घर पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ पहले मारपीट की, फिर गला घोंटकर युवक की हत्या कर दी। इसके बाद जुर्म छिपाने के लिए आरोपियों ने शव को फंदे पर लटका दिया था। जियावन पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरतार किया है। सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है–Singrauli News
मिली जानकारी के अनुसार, शहीद मोहमद की भतीजी को फोन कर युवक फिरोज आलम उसे परेशान करता था। इसकी जानकारी उसने अपने मौसा शहीद मोहमद को दी। फिर साजिश रचकर युवक को अपने घर माड़ीबांध बुलाया। जहां शहीद मोहमद पिता समसुद्दीन, हसीना खातून पति शहीद मोहमद, समसुद्दीन पिता अब्दुल गफूर व शमशेर पिता शेख अब्दुल द्वारा युवक से पहले मारपीट की गई। इसके बाद दुपट्टा से गला दबाकर हत्या कर दी गई। विवेचना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर सती से पूछताछ शुरू किया तो युवक की हत्या करने का जुर्म आरोपियों ने कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्रवाई में टीआई राजेन्द्र पाठक, एसआई बीएल बंसल, एएसआई तेजबहादुर सिंह, प्रआरआशीष द्विवेदी, नीरज सिंह, रामसुन्दर विश्वकर्मा, आर नाथूलाल प्रजापति, राहुल, खूम सिंह, बिजेन्द्र सिंह, धीरज कुमार, महिला प्रआर सविता सिंह, महिला आर जयांजलि द्विवेदी, सावित्री सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
ये भी पढ़े :Singrauli News: उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली ने डीजल एवं पेट्रोल पम्पो का किया औचक जॉच