Singrauli News: पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा अबैध रेत परिवहन / रेत चोरी करने वालो पर नियंत्रण हेतु आदेशित किया जिसके पालन में अ0पु0अ0 सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा, न0पु0अ0 विध्यंनगर श्री पी.एस. परस्ते दावारा चौकी प्रभारी संदीप नामदेव को निर्देशित किया—Singrauli News
ये भी पढ़े :बेटे और पत्नी की इस जिद से Ambaniको हुआ करोड़ों का नुकसान, मान-सम्मान को पहुंचा नुकसान
घटना का विवरण-
दिनांक 14/05/2024 को सूचना प्राप्त हुई की मझौली म्यार नदी के ऊपर बकरी मोड़ से अबैध रेत (बालू) चोरी कर ट्रैक्टर में लोड कर परिवहन करते हुए आ रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित होकर देर रात करीबन 2 बजे ग्राम मझौली तरफ रवाना किया गया पहुचते ही ट्रैक्टर को रोका तो ड्राईवर ट्रैक्टर छोड़ के भाग गया | देखा तो ट्राली में रेत लोड थी | नीले रंग का स्वराज कंपनी 834×M का ट्रैक्टर और जान डीयर जिसका मॉडल 5105 बिना नंबर का मय ट्राली के जिसमे रेत लोड था । उक्त ट्रेक्टर को मौके पर समक्ष गवाहानों की उपस्थित मे कार्यवाही कर टेक्टर को अबैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर थाना वैढ़न मे अपराध पंजीध्द कर विवेचना मे लिया गया।
बरामद मशरूका का विवरण-
नीले रंग का स्वराज कंपनी ट्रैक्टर 834×M
कीमती -550000 रूपये ।
02.जान डीयर जिसका मॉडल 5105
कीमती-550000
संपूर्ण कार्यवाही मे विशेष योगदानः-
उनि संदीप नामदेव, सउनि लेखचंद्र डोहर, प्रआर. राममूर्ति मीणा, प्रआर अरविंद सिंह, आर. राहुल सिंह,आर. मुकेश कुमार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।







