Singrauli news: सिंगरौली जिले के नये एसपी होंगे मनीष खत्री
श्रीमती निवेदिता गुप्ता का सेनानी 8वीं वाहिनी बिसवल छिन्दवाड़ा के लिए हुआ स्थानांतरण
सिंगरौली। सिंगरौली जिले की एसपी श्रीमती निवेदिता गुप्ता का सेनानी 8वीं वाहिनी बिसवल छिन्दवाड़ा के लिए स्थानांतरण हो गया। सिंगरौली पुलिस की कमान अब मनीष खत्री के हाथों में होगी। मनीष खत्री भापुसे (2016) वर्तमान में पुलिस अधीक्षक के रूप में छिन्दवाड़ा जिले में तैनात थे। इस संबंध में सोमवार 18 नवम्बर को अवर सचिव मध्य प्रदेश गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।