Singrauli News: सीधी लोकसभा क्षेत्र के लिए जिले के सिंगरौली, चितरंगी व देवसर विधानसभा में शनिवार को मतदान संपन्न हो गया। भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं ने जोर शोर तरीके से मतदान में हिस्सा लिया परन्तु मतदान प्रतिशत उस स्तर से नहीं बढ़ सका जिसकी उम्मीद जतायी जा रही थी। सिंगरौली जिले में कुल ५८.६५ प्रतिशत मतदान हुआ जबकि इससे पहले 2023 विधानसभा के चुनाव में 70.19 प्रतिशत मतदान हुआ था-Singrauli News
वहीं 2019 के लोकसभा चुनावों में यहां 61.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। वैसे भी लोकसभा के चुनाव में विधानसभा के चुनाव से कम मतदान होता है। इसके बावजूद जहां भीषण गर्मी ने मतदाताओं के पैर रोक दिये तो शादी विवाह का सीजन तथा ग्रामीण इलाकों में महुआ के सीजन ने मतदान के प्रतिशत को कम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
ये भी पढ़े :Sariya Cement Price: सरिया और सीमेंट के कीमतों में आया परिवर्तन, जाने किस शहर में है, कितना भाव-
सिंगरौली विधानसभा के पूर्व विधायक रामलल्लू बैस ने जिले में कम voting percentage पर कहा कि कम मतदान के प्रतिशत के पीछे भीषण गर्मी और कड़ी धूप के साथ साथ लगन विवाह का सीजन होना मुख्य बजह है। हालांकि वह अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आये। उन्होने बताया कि बड़ी तादात में हिंदुओं के कल त्यौहार थे जिनमें व्रत बंध संस्कार तिलक और शादी विवाह है जिससे कई लोग मतदान करने अपने-अपने मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच सके। वहीं लोगों की खेती बाड़ी की कटाई भी चल रही है इसके अलावा उन्होंने लू को भी कम मतदान प्रतिशत की वजह बताई।
ये भी पढ़े :Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दामों में आई भारी गिरावट, जाने आज का ताजा रेट







