Singrauli News: शुक्रवार देर शाम लगभग 9 बजे के करीब जिले के रेत ठेकेदार सहकार ग्लोबल की आफिस में नकाबपोश दबंगों ने धावा बोल दिया। जिसमें कंपनी के दो तीन कर्मचारी घायल हो गये। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने कार्यालय के बाहर खड़े दोपहिया और चार पहिया वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए मौके से भाग गए। शुक्रवार की रात 8 से 9 बजे के करीब हुए हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित है। हमलावर अपने साथ बेसबाल के डंडे लेकर आए थे और उनके सामने जो आ रहा था, उसे निशाना बना रहे थे–Singrauli News
कंपनी से जुड़े लोगों का कहना है कि रेत चोरी करने वाले तत्वों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है | हमले में रेत कंपनी का कर्मचारी बृजेश व एक अन्य घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है | ठेका कंपनी के लोग बताते हैं कि एक दिन पहले भी गुरुवार की दोपहर में भी हमला हुआ था जिसकी उन्होंने मौखिक रूप से पुलिस में शिकायत की थी | बलियारी रोड पर हर समय लोगों की आवाजाही बनी रहती है | शुक्रवार की रात को जब नकाबपोश युवकों ने कंपनी के लोगों पर हमला किया उस समय सड़क से लोग आवाजाही कर रहे थे |
नकाबपोश युवकों द्वारा खुलेआम किए गए मार्केट से राहगीर भी दशहत में आ गए हैं और जो जान बचाने के लिए जिसे जहां जगह मिली वह वहां पर घुस गया | लोगों का कहना है की बेसबाल के डंडे लेकर आए असामाजिक तत्वों के सामने जो आ रहा था, उसे ही अपना निशाना बना रहे थे | करीब 10 से 15 मिनट तक नकाबपोश युवक बीच सड़क पर तांडव मचाते रहे लेकिन उनको रोकने की हिम्मत किसी ने नहीं की | इसी बीच रेत से लदा ट्रक भी गुजारा है, संभवतः इसी ट्रक को पार करने के लिए यह हमला किया गया है |
जिले में रेत को लेकर आए दिन विवाद हो रहा है। ठेका कंपनी ने अपनी सभी रेत खदानों में सुरक्षा कर्मी तैनात कर सकते हैं, जिससे लोगों को रेत की चोरी करने का मौका नहीं मिल रहा है। रेत चोरी करने वाले लोग ही ठेका कंपनी की कर्मियों पर दबाव बनाने के लिए आए दिन वाद-विवाद कर रही हैं |
ये भी पढ़े :Singrauli News: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान हुयी मौत–







