Singrauli News: बलियरी के अवैध रेत भण्डारण पर खनिज विभाग ने की कार्यवाही, लाखों की रेत हुयी जप्त

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: खनिज विभाग ने अवैध रेत कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई करते हुए बीते दिवस बलियरी में लाखों रुपए का अवैध रेत भंडारण पर किया कब्जा। खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, खनिज विभाग के खनिज अधिकारी ए.के. राय को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि बलियरी में अवैध रेत माफिया जगह-जगह अवैध रेत का भंडारण किया हुआ है–Singrauli News

ये भी पढ़े :Singrauli News: अवैध रेत लोड टै्रक्टर को नौडिहवा पुलिस ने किया जप्त

जिस पर सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में तत्काल खनिज अधिकारी ए.के. राय द्वारा अवैध रेत माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए बलियरी में जगह-जगह अवैध रेत भंडारण पर छापा मार कार्यवाही में लाखों रुपए का अवैध रेत जप्त किया गया। उपरोक्त कार्रवाई में सहायक खनिज अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला, प्रभारी खनिज निरीक्षक मुनेंद्र सिंह, सैनिक गजानंद कुमार, दीनबंधु, बैढ़न पुलिस एवं सहकार ग्लोबल के रामकुमार गुप्ता व उनकी टीम रही मौजूद।

ये भी पढ़े :Singrauli News: नाइट कॉम्बिंग गस्त में 68 आरोपियों पर पुलिस ने की कार्रवाई

Leave a Comment