SINGRAULI NEWS: कोयला एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार सतीश चंद्र दुबे ने की एनसीएल की समीक्षा
SINGRAULI NEWS: -शुक्रवार को माननीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री सतीश चन्द्र दुबे ने एनसीएल की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में एनसीएल के सीएमडी श्री बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, परियोजनाओं के महाप्रबंधकगण, मुख्यालय के विभागाध्यक्षगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने एनसीएल के उत्पादन, प्रेषण, खदान संचालन, एफएमसी, सीएसआर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली ।
इस अवसर पर उन्होने एनसीएल के हरित माध्यम से कोयला प्रेषण व कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत किए जा रहे कार्यों की सरहाना करते हुए और बेहतर कार्य करने हेतु आवाहन किया।गौरतलब है कि एनसीएल भारत सरकार की एक मिनीरत्न कंपनी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में एनसीएल को 139 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण का लक्ष्य दिया गया है। इस क्रम में कंपनी ने अभी तक 88 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन व 86 मिलियन टन से अधिक कोयला प्रेषण कर लिया है।