Singrauli News: मोरवा पुलिस ने 54 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज

Share this

Singrauli News: बीते दिन मोरवा पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक तस्कर को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पड़कर कार्यवाही की है। मोरवा पुलिस की यह कार्यवाही सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन, एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के सतत निगरानी में उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक द्वारा की गई- Singrauli News

ये भी पढ़े :Chanakya Niti: पुरुष का जगेगा भाग्य, जानिए ऐसी स्त्री से करे विवाह, मां लक्ष्मी का होंगा अपार कृपा

जानकारी के अनुसार, मोरवा थाने में पदस्त पुलिस कर्मियों को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि ग्राम खिरवा मेन रोड के एक किराना दुकान के पास व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री में लगा हुआ है। पुलिस कर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद उनके निर्देश पर ग्राम खिरवा पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई। जहां पुलिस को सुदामा प्रसाद वैश्य द्वारा किराना दुकान के पीछे बोरी में भरकर अवैध प्लेन देसी मदिरा रखी गई मिली। पुलिस ने उक्त आरोपी के पास से कुल 21 हजार कीमत की 54 लीटर देसी प्लेन मदिरा जप्त की है।

वहीं आरोपी सुदामा प्रसाद वैश्य पिता स्वर्गीय अंबिका प्रसाद वैश्य उम्र 29 वर्ष निवासी खिरवा पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक संतोष चंदेल के साथ आरक्षक ऋषि, गायत्री एवं नगर सैनिक रामसिया विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़े :Singrauli News: पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के द्वारा थाना गढवा का किया गया वार्षिक निरीक्षण

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment