Singrauli News: रिहायसी इलाके में पटाखों के अवैध भण्डारण पर मोरवा पुलिस ने की कार्यवाही

Share this

Singrauli News: एक लाख बीस हजार कीमत के बीस पेटी पटाखे किये गये जप्त

सिंगरौली। हरदा जिले में हुए पटाखे फैक्ट्री के विस्फोट के बाद प्रदेश सरकार विस्फोटक पदार्थ और उसके परिवहन को लेकर सख्त हुई थी। यही कारण था कि सिंगरौली जिले में भी थोक पटाखे व्यवसाइयों समेत विस्फोटक सामग्री रखने वाले सभी लोगों की जांच कर उचित कार्यवाही भी की गई थी। इसी दौरान मोरवा में भी एक पटाखा व्यवसााई ने रिहायशी इलाके में पटाखों का अवैध भंडारण कर रखा था, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी पटाखों को जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया है। Singrauli News

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरवा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक प्रवीण मरावी को प्रभात गस्त के दौरान सूचना मिली कि गायत्री मंदिर रोड में जफर इकबाल नामक व्यक्ति अपने घर के कमरों में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण रखा हुआ है। इसकी सूचना उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैशी के निदेशक एवं एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने स्वयं घटनास्थल जाकर कमरों को खुलवाकर निरीक्षण किया। पुलिस को उसके आवास से 20 काटूर्नों में पटाखा रखा मिला, जिसकी कुल कीमत करीब 1 लाख 20 हजार आंकी गई है। तत्काल निरीक्षक ने सभी पटाखे को जप्त कर एनसीएल मैगजीन में सुरक्षित रखवा कर जफर इकबाल पिता मुतुर्जा अहमद उम्र 35 वर्ष निवासी एसएचएफ 32 एनसीएल कॉलोनी पर अपराध धारा 286 भादवि एवं धारा 5,9 इ(1)(बी) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत कार्यवाही की है।

यह भी पढ़े:big action: किसान आन्दोलन को लेके सरकार का बड़ा कदम !170 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिए

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment