SINGRAULI NEWS : गंदा एवं बदबूदार पानी पीने को मजबूर मोरवा जोन के रहवासी,अधिकारी अनजान

By Awanish Tiwari

Published on:

SINGRAULI NEWS :  मध्य प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा जनता को साफ पानी देने के लिए पाइपलाइन बिछाई गई है एवं नगर निगम की व्यवस्था के अनुसार टैंकर के माध्यम से भी लोगों को पानी देने का व्यवस्था तैयार किया गया है लेकिन नगर निगम क्षेत्र के मोरवा जोन में वार्ड 1 से 11 वार्ड में पाइपलाइन हो या टैंकर से सप्लाई होने वाला पानी गंदा एवं बदबूदार बताया गया है आसपास के लोगों का कहना है कि नगर निगम के द्वारा सप्लाई किए जाने वाला पानी बदबूदार एवं गंदा है पानी न होने के कारण लोग पीने को मजबूर हैं जिसके वजह से उनके स्वास्थ्य बिगड़ रहा है कई बीमारी उत्पन्न हो रहे हैं.

SINGRAULI NEWS : स्थानिक पार्षद परमेश्वर पटेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से नगर निगम कमिश्नर को मामले को संज्ञान में डाला लेकिन व्यवस्था अभी तक अच्छे पानी का नहीं हो पाया है लेकिन गंदा एवं बदबूदार पानी पीकर मोरवा जोन के लोग बीमार हो रहे हैं।नगर निगम के कई क्षेत्रों में अभी भी पाइपलाइन चालू नहीं हो पाई है वहीं कई क्षेत्रों में पानी की भारी किल्लत के कारण लोग परेशान है नगर निगम पूर्ण रूप से व्यवस्था न कर पाने के कारण कई सवालों के कटघरे में खड़ा है.

नगर निगम में लंबे समय से कई भ्रष्टाचार चल रहे हैं लोगों का आरोप है कि नगर निगम लोगों को पानी पिलाने के नाम पर भी लाखों रुपए का भ्रष्टाचार कर रही है क्या मोरवा जोन के लोगों को स्वच्छ एवं साफ सुथरा पानी मिल पाएगा कमिश्नर कब तक ऐसे अधिकारी जो पानी सप्लाई का काम देख रहे हैं उनपे कार्यवाही करेंगे। और मोरवा जोन के लोगों को साफ स्वच्छ पानी देंगे।

Leave a Comment