SINGRAULI NEWS ; एनसीएल कर्मचारी ने हाजिरी विवाद में टाइम कीपर को चाकू मारा

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

घायलों का नेहरू शताब्दी अस्पताल में इलाज चल रहा है

सिंगरौली। विंध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी अंतर्गत एनसीएल जयंत परियोजना के पुराने टाइम ऑफिस में हाजिरी को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे टाइम कीपर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को नेहरू शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

SINGRAULI TODAY NEWS : सीधी सिंगरौली को बैगा विकास प्राधिकरण में शामिल करने की मांग को लेकर बैगा समुदाय ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 10 से 11 बजे के बीच हुई। ओवरमैन के पद पर कार्यरत रामनरेश चौधरी देर से टाइम ऑफिस पहुँचे। जब वे हाजिरी लगाने की कोशिश कर रहे थे, तो ड्यूटी पर तैनात टाइम कीपर धर्मेंद्र मिश्रा ने उन्हें रोक दिया। रामनरेश चौधरी गुस्से में आ गए। उन्होंने जेब से चाकू निकाला और धर्मेंद्र मिश्रा पर कई वार किए। हमले में धर्मेंद्र के पेट में चाकू लगा, जिससे उन्हें 10 टांके लगाने पड़े। उनके कान पर भी चाकू मारा गया, जिसमें 4 टांके लगे हैं। घायल धर्मेंद्र मिश्रा को एनसीएल के नेहरू शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जयंत चौकी पुलिस ने आरोपी ओवरमैन रामनरेश चौधरी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment