SINGRAULI NEWS : महुआ गांव इलाके में एक नहीं दो-दो कबाड़ी की दुकानें खुलीं ,पुलिस बेखबर, कबाड़ दुकान में खपाए जा रहे कीमती पार्ट्स

By Awanish Tiwari

Published on:

SINGRAULI NEWS 
ADS

SINGRAULI NEWS  : जिले के निवास चौक क्षेत्र में कबाड़ व्यवसायियों के अच्छे दिन लौट आये हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि निवास चौकी पुलिस हर बात से अंजान है। महुआ गांव में एक नहीं दो-दो कबाड़ी की दुकानें खुली हैं दरअसल, सराय इलाके के महुआ गांव में कबाड़ का कारोबार इन दिनों काफी जोरों पर है. आरोप है कि निवास चौकी मुख्यालय से कुछ दूरी पर महुआ गांव में कुछ दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं। चर्चा है कि कबाड़ दुकानों में कीमती पार्ट्स बेचे जा रहे हैं।

कूड़े के डर से लोगबाग भी अब घरों के बाहर रखे सरिया की देखभाल के लिए निगरानी करते हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि निवास चौकी क्षेत्र में बालू व अन्य अवैध कारोबार ने जोर पकड़ लिया है. पुलिस उन पर कार्रवाई करने से इनकार कर देती है. इसके पीछे क्या रहस्य है? इस रहस्य को बताना कठिन है. लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली पर तरह-तरह की उंगलियां उठ रही हैं. फिलहाल ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवैध कबाड़ दुकानों के साथ-साथ अवैध गतिविधियों को बंद कराने की मांग की है.

Leave a Comment