Singrauli news: एनटीपीसी कर्मचारी ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती

By Awanish Tiwari

Published on:

एनटीपीसी कर्मचारी ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती

सिंगरौली- शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में कार्यरत 40 वर्षीय अशोक कुमार जाहिर पुत्र गंगाराम निवासी कुथूर थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ विगत दो माह पूर्व ही एनटीपीसी श्रीपत से स्थानांतरण के बाद एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर आए थे शनिवार को सायं 8.30 बजे सेकेंड बी एच 168 की छत पर गिरे पड़े थे जिन्हें एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय शक्तिनगर में 10.30 रात में भर्ती कराया गया जहां फिनायल पीने की जानकारी सामने आई।

 

होश में आने के बाद पुन: रविवार की सुबह दस बजे बाथरूम में पहुंच उसने शीशे के टुकड़े से अपने गले व अन्य शरीर के हिस्से को बुरी तरह घायल कर लिया। आवाज सुनकर हॉस्पिटल के स्टॉफ पहुंचा और गंभीर घायल एनटीपीसी कर्मचारी को बेड पर लिटाकर डॉक्टरों को सूचित किया जिसे बचाने का हर संभव कोशिश डॉक्टरों द्वारा जारी है। बताया जाता है कि कर्मचारी की दो पत्नियां हैं और आत्महत्या की कोशिश में पारिवारिक विवाद कारण बताए जा रहे हैं।

Leave a Comment