singrauli news : फर्जी किसानों का पंजीयन कर जिले में हो रही धान की खरीदी ,समिति प्रबंधक व कम्प्यूटर ऑपरेटर कर रहे लाखों का गोलमाल

By Awanish Tiwari

Published on:

फर्जी किसानों का पंजीयन कर जिले में हो रही धान की खरीदी ,

समिति प्रबंधक व कम्प्यूटर ऑपरेटर कर रहे लाखों का गोलमाल

singrauli news : मध्य प्रदेश में खरीफ सीजन 2024-25 के लिए धान की खरीद शुरू हो गई है। किसान 2 दिसंबर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक धान बेच सकते हैं। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सामान्य धान के लिए ₹2300 प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए ₹2320 प्रति क्विंटल तय किया गया है। सरकार किसानों की फसलों का भुगतान उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में करेगी।

सरकार ने धान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और अवैध बिक्री रोकने के लिए कदम उठाए हैं। समस्याओं के समाधान के लिए जिला और राज्य स्तर पर हेल्पलाइन भी स्थापित की गई है। ताकि अवैध प्रक्रियाओं के साथ साथ कालाबाजारी जैसी समस्याओं पर रोक लगाई जा सके। इसके बावजूद सिंगरौली जिले में ऐसे सैकड़ो फर्जी किसानों का पंजियन कर दिया गया है जिनके पास जमीन ही नहीं है।

किसान को पता ही नहीं और उस जमीन पर दूसरे लोगों ने अपने नाम से पंजीयन करा लिए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कम्प्यूटर ऑपरेटरों के द्वारा किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन का पंजीयन अपने रिश्तेदारों और करीबियों के नाम करा दिए गए है। जो ग्रामीण क्षेत्रों से अनाज खरीदकर फर्जी तरीके से कराए गए पंजीयनों पर अपनी फसल बेचेंगे। फर्जी पंजियन से सरकार को तो लाखों रूपये के राजस्व की क्षति हो रही है वहीं समिति प्रबंधक व कम्प्यूटर ऑपरेटर इस पूरे गोरखधंधे में मालामाल हो रहे हैं।
इससे पूर्व भी सरसो खरीदी के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़झाला हुआ था। जिसकी शिकायत भी हुयी थी और जांच भी चल रही है।

Leave a Comment