Singrauli News: थाना प्रभारी चितरंगी ने विभिन्न समुदाय के बच्चो के साथ होली मनाकर दिया आपसी सद्भावना का संदेश

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

मस्जिद की नमाज व फाग के बीच खेल रहे बच्चों को वितरित किया रंग गुलाल व मिठाई

Singrauli News: देशभर में शुक्रवार को होली का त्यौहार व जुमे की नमाज एक साथ अदा की गयी। Singrauli district में शांतिपूर्ण तरीके से दोनों त्यौहार एक साथ मनाये गये। चितरंगी इलाके में थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने स्आफ के साथ वर्दी ग्राम में पहुंचकर मस्जिद की नमाज एवं फाग के बीच विभिन्न समुदायों के बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें रंग गुलाल, चाकलेट, मिठाई बांटकर होली का त्यौहार मनाया। इस दौरान उन्होने बच्चों को आपस में प्रेम, सद्भाव से त्यौहार मनाने का संदेश भी दिया।

Holi मना रहे विभिन्न समुदाय के बच्चों ने अपने बीच पुलिस अधिकारी को पाकर प्रसन्न हुये और हर समुदाय की भावनाओं की कद्र करने का वचन दिया। वैसे तो पुलिस की छवि लोगों को सजा देने बनी रहती है परन्तु यहां पुलिस का एक ऐसा चेहरा भी देखने को मिला जो अमूमन कम ही देखने को मिला।

Leave a Comment