Singrauli News: शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि को पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टीमों ने नाइट कॉम्बिग गश्त के दौरान गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाशों व गुण्डा/निगरानी बदमाश के साथ अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करते हुए 68 आरोपियों पर कार्रवाई की है–Singrauli News
सिंगरौली जिले (Singrauli District) में पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में एवं शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली व अनुभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारियों (police) के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो की टीमें बनाकर एवं उन्हे ब्रीफ कर नाइट कॉन्बिंग गस्त की। रात भर चली इस कार्यवार्ही में लगभग 06 घण्टे में 47 गिरफ्तारी वारंटी आरोपी गिरफ्तार किए हैं। 08 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। 05 निगरानी बदमाश, 05 गुण्डा बदमाश को चेक किया गया तथा 03 अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इस दौरान शहर एवं कस्बों में एटीएम एवं बैंकों की सुरक्षा में लगाए गए उपकरण एवं सुरक्षा गार्डों को भी चेक किया गया।
रात्रि कॉम्बिग गस्त के दौरान जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारीगणों नें पेट्रोलिंग कर प्रमुख चौक-चौराहों पर आने जाने वालों से पूछताछ की गई। इस दौरान बेवजह घूमते पाये गये युवकों को पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाईश दिया गया, यह कार्यवाही पूरे जिले में एक साथ की गई।