singrauli news : अवैध रेत के परिवहन में लिप्त टिपर को निवास पुलिस ने जप्त कर की कार्यवाही

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

अवैध रेत के परिवहन में लिप्त टिपर को निवास पुलिस ने जप्त कर की कार्यवाही

singrauli news : निवास चौकी पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते एक टिपर वाहन को जप्त कर कार्यवाही की है। दिनांक 27-09-2024 को कस्बा भ्रमण के दौरान ग्राम महुआगाँव बरका रोड मे टीपर क्रमांक एमपी 53 जीए1950 का चालक वाहन में रेत लोड कर परिवहन करते मिला जिसे रोककर टी.पी. चेक की गई जो उक्त वाहन के नाम पर कोई टी.पी. नही पाई गई, वाहन में लोड रेत अवैध रुप से परिवहन करना पाया गया जो धारा 303 (2) 317(5) बी0 एन0 एस0 4/21 खनिज अधिनियम से दण्डनीय पाये जाने से टीपर वाहन मय रेत भरी टीपर कीमती करीब 2,50,000/-रुपये लोड रेत कीमती करीब 8,000/- रुपये कुल कीमती करीब 2,58,000/- रुपये का जप्त किया गया। चालक का यह कृत्य धारा 303 (2),317 (5) बी0 एन0 एस0 4/21 खनिज अधिनियम से दण्डनीय पाये पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में उनि. प्रियंका सिंह चौकी प्रभारी निवास, सउनि त्रिवेणी पाल, प्र.आर. ज्ञानेन्द्र सिंह, सचिन तिवारी, आर. सतेन्द्र, प्रवीण, मोहित चौकी निवास का सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment