SINGRAULI NEWS : पुलिसकर्मी ने थाने में प्रभारी के सामने फाड़ी वर्दी, 8 महीने बाद वीडियो वायरल,ये है पूरा मामला

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली न्यूज़ .कोतवाली थाना में थाना प्रभारी के सामने पुलिसकर्मी द्वारा स्वयं की वर्दी फाड़ने का वीडियो वायरल हुआ है। कथित वीडियो 2 फरवरी का है।

नाली विवाद में समझौता के उद्देश्य से तत्कालीन थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने एएसआइ विनोद मिश्रा के साथ नगर निगम के अधिकारियों को बुलाया था। मौके पर वार्ड पार्षद पति अर्जुनदास गुप्ता भी रहे। बातचीत के दौरान पार्षद की ओर से की गई अमर्यादित टिप्पणी से पुलिस कर्मी ने आपा खो दिया और अपनी ही वर्दी फाड़ दी।

कोतवाली थाने का मामला, टीआइ व पुलिस कर्मी पर पूर्व में हो चुकी है कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने मामला संज्ञान में आने पर मई में तत्कालीन थाना प्रभारी को निलंबित करने के साथ ही पुलिसकर्मी की एक वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की है। अब 8 माह बाद फिर वीडियो वायरल होने पर एसपी गुप्ता ने कहा कि मामले की उनकी ओर से जांच कराई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज लीक करने और वायरल करने वालों की पहचान करने टीम गठित की गई है।

 

कांग्रेस ने की टिप्पणी

मप्र कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है। लिखा है कि यह सत्ता की हनक है। भाजपा के पार्षद की धमक देखिए। एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़नी पड़ गई। प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है। अपराध अनियंत्रित है। अपराधी बेखौफ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाव में है।

 

शहर के वार्ड 41 में नाली निर्माण को लेकर दिसंबर 2023 से दो पक्षों में विवाद चल रहा था। मोहल्ले के कुछ लोग पुलिस कर्मी के घर के सामने से नाली बनाने की मांग कर रहे थे। वार्ड पार्षद के पति अर्जुनदास गुप्ता रहवासियों के पक्ष में थे। जबकि पुलिस कर्मी द्वारा पास नक्शा के अनुसार नाली निर्माण की बात कही जा रही थी। इस विवाद को सुलझाने के लिए 2 फरवरी को तत्कालीन थाना प्रभारी ने थाने में अपने चेंबर में समझौता के लिए बैठक बुलाई थी।

Leave a Comment