Singrauli News:दुकान में घुसकर पुलिसकर्मी करते हैं बदसलूकी, पीड़ित ने एसपी आफिस में दर्ज करायी शिकायत

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News:  गढ़वा थाना क्षेत्र (Garhwa police station area) के पुलिस चौकी नौडिहवा के ग्राम तमई का निवासी विकास तिवारी पिता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी कि उसकी किराने की दुकान में नौडिहवा चौकी में पदस्थ प्रमोद, राजेश मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं–Singrauli News

ये भी पढ़े :Hardik pandya का शादी से पहले था इन 5 खुबसूरत हसीनाओं से रिलेशनशिप : Hardik pandya affairs

पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुये युवक ने कहा कि उक्त पुलिसकर्मी मेरे किराने कि दुकान में जबरन घुसकर आये दिन गाली गलौज करके देख लेने की धमकी देते हैं। ऐसे में पीड़ित काफी भयजदा है। पीड़िता विकास तिवारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है।

ये भी पढ़े :Singrauli News: जल स्श्रोतो के संरक्षण एवं पुर्नजीवन विशेष अभियान 5 जून से 15 जून तक

 

Leave a Comment