Singrauli News: तहसील बाईपास मार्ग की हालत खस्ता, लोगो में बढ़ी नाराजगी

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: तहसील कार्यालय पहुंचने के लिए 2 किलोमीटर दूरी तक का लगाना पड़ता है चक्कर

सिंगरौली।। सरई 24 फरवरी। तहसील बाईपास मार्ग की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि वाहन के साथ चलना हमेशा जोखिम भरा रहता है। वार्ड क्रमांक 14 के सड़क की इस दुर्दशा को देख वार्ड वासी नगर परिषद के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के कार्यप्रणाली पर तरह-तरह क ी उंगलियां उठा रहे हैं।

सरई नगर परिषद के वार्डाे की दुर्दशा देख कर हर कोई सवाल उठा रहा है। जगह-जगह गंंदगी, जर्जर सड़के , टूटी-फूटी नालियां इस बात की गवाह है कि विकास यहां पूर्व में न के बराबर हुआ है। पंचायतों के द्वारा शासन के राशि की बन्दरबांट की गई। पूर्व में किसी ने ध्यान नही दिया और अब पूर्व के कार्यो का ढोल का पोल खुलने लगा है।

इनका कहना है

तहसील दफ्तर पहुंचने के लिए अनावश्यक 2 किलामीटर दूरी का चक्कर लगाना पड़ता है। यदि तहसील बाईपास मार्ग का कार्य हो जाये तो दूरी कम हो जोएगी। लेकिन इस पर कोई ध्यान नही दे रहा है।

रामकिशोर तिवारी
निवासी , सरई

इनका कहना है

नगर परिषद बरगवां के वार्ड 14 में विकास कार्य की आवश्यकता है। यहां अभी विकास कोसो दूर है। समस्याए एक नही अनेक है। जनप्रतिनिधि विकास कार्य प्राथमिकता के साथ ध्यान दे।

रामकृष्ण जायसवाल
निवासी , सरई

इनका कहना है

वार्ड क्रमांक 14 तहसील बाईपास मार्ग का मरम्मत कार्य न होने से बारिश के दिनों में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है । इस समस्या को कोई देखने सुनने वाला नही है।

दिनेश उपाध्याय
निवासी , सरई

यह भी पढ़े: Singrauli News: खनिज का अवैध उत्खनन करते हुये आधा दर्जन वाहन जप्त

Leave a Comment