Singrauli News: महिला थाना मे हुआ जन चेतना परामर्श एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: शनिवार 22-06-2024 को महिला थाना सिंगरौली मे नवाचार अन्तर्गत जन चेतना परामर्श एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली के कुशल निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन मे उप निरी. प्रियंका शर्मा द्वारा आयोजन किया गया–Singrauli News

आयोजन मे 15 आवेदिकाओं के आवेदन पर थाना बुलाया जाकर जन चेतना परामर्श मे सलाहकार एवं काऊंसलर की उपस्थिति मे पति-पत्नी की समस्याओं को सुना जाकर निदान हेतु परामर्श दिया गया। आज दिनांक 22/06/2024 को 05 प्रकरणों मे परामर्श उपरान्त पति पत्नी एक साथ रहते हुए अच्छे जीवन की शुरुआत करने के लिये सहर्ष तैयार होने पर साथ मे भेजा गया। 10 प्रकरण मे आवेदक / अनावेदक द्वारा समय की मांग की गई जिन्हे अगली चेतना परामर्श मे समझाईस देने की सलाह दी गई।

उपरोक्तानुसार नवाचार अन्तर्गत किये जा रहे परामर्श का उद्देश्य सुखद वैवाहिक जीवन का संचालन है। उपरोक्त परामर्श मे करीब 50 महिला पुरुष उपस्थित रहे विधिक सलाहकार अधिवक्तागण एवं काऊंसलर मानिकराम पाण्डेय, संतोष दुबे, श्रवण तिवारी द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को परामर्श एवं विधिक जानकारी दी गई एवं बताया गया कि परिवार के टूटने मे नशा एक बहुत बड़ी वजह होती है इसलिये नशे से सदैव दूरी बनाकर रखें।

जन चेतना परामर्श व नशा मुक्ति कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार दोपहर 11.00 बजे से महिला थाना मे आयोजित किया जाएगा । इसका फालोअप पीड़िता / शिकायतकर्ता के घर जाकर मौके से सतत् किया जाएगा।
उपरोक्त कार्यक्रम को सम्पन्न कराने मे उप निरीक्षक आई.पी. वर्मा, बेलाकली सिंह, अखिलेश रावत, रवि सिंह बघेल, सतीष बागरी, योगेंद्र मिश्रा, संदेश यादव एवं प्रताप सिंह की भी सहभागिता रही

ये भी पढ़े :सिंगरौली न्यूज़ : चिल्काडांड़ के विस्थापितों के साथ साजिश कर रहा एनटीपीसी,कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग

Leave a Comment