रजमिलान कस्बा का अतिक्रमण हटा, ओनागरिको का फुटा जनआक्रोस
Singrauli News: जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र(Devsar Assembly Constituency) अंतर्गत रजमिलान कस्बा अतिक्रमण के चपेट में आ गया है। वहा के कई ठेला एवं दुकान व्यवसाय(Business) सड़क पर ही हो रहा है। जिसके चलते व्यापारी एवं वाहन चालकों के बीच तू-तू मैं-मैं की स्थिति बनी रहती है।गौरतलब है कि एनर्जी जैन पावर कंपनी बंधौरा कोल वाहन बरगवां-परसौना होते हुए रजमिलान मार्ग से पावर कंपनी पहुंच रहा है।
इधर,खुटार से लेकर रजमिलान-गड़ाखाड़(Rajmilan-Gadakhar) तक सड़के अतिक्रमण के चलते सिकुड़ती जा रही है। आलम यह है कि रजमिलान बाजार अतिक्रमण के चलते बड़े वाहनों को पास देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यह समस्या आज की नही है करीब डेढ़ दशक से है। आरोप है कि स्थानीय प्रशासन कोई कदम नही उठा रहा है। जबकि यहां बताते चले कि रजमिलान मार्ग के साथ-साथ बाजार में भी कई बार कोल वाहनों से सड़क हादसे भी हो चुके हैं।