Singrauli News: मतगणना के लिए मार्ग किये गये डायवर्ट

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
Click Now

Singrauli News:  लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना दिनांक 04.06.2024 को स्ट्रांग रूम पॉलीटेक्निक कॉलेज पचौर में प्रात: 08:00 बजे से प्रांरभ होगी, सुरक्षा व कानून व्यवस्था तथा सुगम यातायात हेतु मतगणना दिनांक को प्रात: 05:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक तेलाई मोड से पुलिस लाइन पचौर तिराहा (Conveyor Belt) तक भारी वाहनो व आमजनता का आवागमन पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित रहेगा–Singrauli News

तेलाई मोड से ग्राम पचौर, हिर्रवाह, सिंगरौलिया तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनो एंव आमजनता का आवागमन तेलाई नौगढ़ कन्वेयर रोड से पचौर, हिर्रवाह, सिंगरीलिया जाने के लिए पूर्ण रूप से चालू रहेगा। सिंगरौलिया, हिर्रवाह तरफ से तेलाई मोड-कचनी-वैढ़न आने वाले समस्त वाहनों एवं आमजनता के लिए पुलिस लाइन पचौर तिराहा कन्वेयर रोड-नौगढ़-तेलाई-कचनी से बैढन तरफ आवागमन चालू रहेगा।

यहां की गयी पार्किग की व्यवस्था

मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारियो के वाहनो की पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेन गेट के अंदर बॉऐ तरफ ग्राउण्ड में रहेगी। मतगणना कार्य में लगे समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो के वाहनो की पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेन गेट के अंदर दाँऐ तरफ ग्राउण्ड में रहेगी।मतगणना में आने वाले प्रत्याशियो के वाहनों की पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेन गेट के अंदर बॉऐ तरफ ग्राउण्ड में रहेगी।मतगणना दिनांक को कवरेज हेतु उपस्थित होने वाले मीडिया वन्धुओ के वाहनों की पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेन गेट के अंदर बॉऐ तरफ ग्राउण्ड में रहेगी।

मतगणना में आने वाले प्रत्याशियो के अभ्यार्थी / एजेंट की पार्किंग कॉलेज के मेन गेट के पहले अभ्यार्थी/एजेंट हेतु बने अस्थाई (प्रवेश द्वार) के अंदर स्ट्रांग रूम के अंतिम छोर के ग्राउण्ड में करेगें। मतगणना दिनांक को पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेन गेट से केवल मतगणना कार्य मे लगे अधिकारी/कर्मचारी/प्रत्याशी/मीडिया बन्धुओं के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं दिया जावेगा।

मतगणना दिनांक को चुनाव आयोग के निर्देश के पालन में मतगणना स्थल पर समस्त अधिकारी/कर्मचारी / प्रत्याशी / प्रत्याशी एजेंट/अभ्यार्थी / मीडिया बन्धुओं को मोबाईल या अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाना पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना दिनांक को तेलाई मोड से केवल मतगणना कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी, प्रत्याशी, अभ्यार्थी, मीडिया एंव अन्य पासधारी (अनुमति प्राप्त) व्यक्तिओ के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति या आमजनता के प्रवेश पर पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना दिनांक को चार पहिया वाहन में चालक के अतिरिक्त (पासधारी व्यक्ति को छोडकर) अन्य किसी व्यक्ति को बैठाकर ले जाने की अनुमति नहीं होगी

ये भी पढ़े :World Bicycle Day: क्या आप जानते हैं विश्व साइकिल दिवस की शुरुआत कब हुई? किस देश को साइकिल राजधानी कहा जाता है? जाने

Leave a Comment