Singrauli News: बिना परमिट के सात वाहनों को आरटीओ ने किया जप्त

Share this

Singrauli News: पीकप के साथ तीन टै्रक्टर भी कार्रवाई में शामिल

सिंगरौली 16 फरवरी। बिना परमिट के चल रहे सात वाहनों को मोरवा में आरटीओ की टीम ने जांच के दौरान जप्त किया है। वही 21 वाहनों के पास हाईसिक्योरिटी नम्बर न होने पर 10 हजार 500 रूपये का जुर्माना वसूला है।

जानकारी के मुताबिक दिन शुक्रवार को जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर के देख-रेख में परिवहन विभाग के टीम ने मोरवा पहुंच वाहनों का विशेष जांच अभियान शुरू किया। जहां 21 वाहनों में हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट न होने पर 10 हजार 500 रूपये राजस्व के रूप में जुर्माना वसूल कर कार्रवाई की है। वहीं तीन टै्रक्टर सहित 7 वाहन बिना परमिट के पाये जाने पर उक्त वाहनों का जप्त कर सुरक्षात मोरवा थाना में खड़ा कराया गया है। आरटीओ ने वाहन मालिकों एवं चालाक ों को कड़े निर्देश देते हुये कहा है कि वाहनों के दस्तावेज साथ में लेकर चले। कार्रवाई में व्योमकांत तिवारी सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे।

यह भी पढ़े:Singrauli News: शराबी ने विद्यालय में किया हंगामा

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment