Singrauli News: सरई तहसीलदार ने पेट्रोल पंपों का किया आकस्मिक निरीक्षण

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला (Collector Chandrashekhar Shukla) के निर्देशन पर जिले भर में स्थित पेट्रोल पंप के निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को लेकर उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। जिसमें तहसील सरई अंतर्गत संचालित पेट्रोल डीजल पंपों की जांच की गई। उपखंड अधिकारी देवसर के मार्गदर्शन में गठित टीम में तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा द्वारा शनिवार को सरई तहसील क्षेत्र के पेट्रोल डीजल फिलिंग स्टेशन का निरीक्षण किया गया–Singrauli News

जिसमे मां काली फिलिंग स्टेशन घोघरा, सीता फिलिंग स्टेशन घोघरा, मां धनौजा फिलिंग स्टेशन गोडबहरा, ज्वालामुखी फिलिंग स्टेशन पुरैल का निरीक्षण किया गया। मौके पर मूलभूत सुविधाएं पानी, हवा, अग्निशामक यंत्र, कंपनी अधिकारियों के नाम लिखित बोर्ड सही पाए गए। गोडबहरा में संचालित पेट्रोल पंप में बुनियादी सुविधाओं की कमी पाई गई जिसमें हवा भरने की मशीन, पानी पीने की समुचित व्यवस्था सही नही मिली। 8 यूनिट नोजल में से केवल दो यूनिट एक्टिव स्थिति में पाई गई। डीलर राम सिंह के द्वारा बताया गया कि कंपनी को सूचना दे दी गई है।

मां काली फिलिंग स्टेशन घोघरा में सीएनजी की अतिरिक्त यूनिट उपलब्ध पाई गई जो एक्टिव स्थिति में है। पंचमुखी किसान सेवा केंद्र फिलिंग स्टेशन निरीक्षण के समय बंद अवस्था में पाया गया जानकारी लेने से ज्ञात हुआ कि विगत तीन माह से बंद है बंद होने का कारण राशि का भुगतान एवं अन्य यूनिट् चालू करने की बात संज्ञान में लाई गई। जिले के मुखिया द्वारा आम जनता को पेट्रोल डीजल की आपूर्ति सामुचित रूप से सुलभ कराने हेतु तत्परता से कार्य कर रहे हैं। निरीक्षण कार्यवाही में राजस्व विभाग की टीम में विनोद शाह, प्रताप बारे, विजय पनिका उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े :PM Modi: LED के जमाने में लोग लालटेन लेकर घूम रहे हैं, वो भी सिर्फ एक घर में लाइट… लालू पर बरसे पीएम मोदी

 

Leave a Comment