Singrauli News: सरपंच तेंदुहा ने कलेक्टर को टीएचडीसी अमिलिया कोल माइन के खिलाफ दिया ज्ञापन- पढ़े पूरी खबर

By Ramesh Kumar

Published on:

ADS

Singrauli News: सिंगरौली जिले के बैढन जनपद के तेंदुहा सरपंच छोटे सिंह मरावी ने आज सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला से मिलकर टीएचडीसी अमिलिया कोल माइन से विस्थापित हुए पिड़रवाह गांव सहित आसपास के ग्रामों के दर्जनों लोगों के साथ मुलाकात की और उन्होंने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है–Singrauli News

इस ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि जहां विस्थापितों को प्लाट दिया गया है उसको सही ढंग से समतल नहीं किया गया है वह जगह ऊबड़ खाबड़ है उसको समतल किया जाए सड़क बिजली पानी सहित जो भू अर्जन में सुविधा निश्चित की गई है उसको दिया जाए तेंदुहा सरपंच छोटे सिंह ने मांग की है की उनकी समस्याओं का अभी तक निराकरण नहीं किया गया जिनमें कई लोगों की विस्थापन सुविधा है इस के साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी ने विस्थापित हुए ग्रामीणों को अपना घर बनाने के लिए कंपनी 5 लाख रुपए दे रही है जो गलत है।

महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है इसलिए विस्थापित लोगों को अपना घर बनाने के लिए 15 लाख किया जाए यही नहीं उन्होंने कहा है कि यदि हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो कंपनी का काम बंद करने का कार्य करेंगे।

ये भी पढ़े :Bhagya Laxmi Yojana: भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को 2 लाख रुपये देगी सरकार, आवेदन फॉर्म शुरू

Leave a Comment