SINGRAULI NEWS : एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में आरएसएस द्वारा आयोजित किया गया शाखा संगम कार्यक्रम

By Awanish Tiwari

Published on:

SINGRAULI NEWS । रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिंगरौली के नगरीय क्षेत्र जिसमें मोरवा, जयंत, नवानगर, पचौर, बैढ़न, विंध्यनगर के कार्यकर्ताओं द्वारा एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी में शाखा संगम कार्यक्रम आयोजित किया गयाजिसमें इस नगरीय क्षेत्र के सभी बस्तियों की एक साथ सामूहिक शाखा लगाई गई और शाखा में होने वाले नित्य कार्यक्रम खेलकूद बौद्धिक योग व्यायाम आदि किए गए।

उक्त अवसर पर क्षेत्र शारीरिक प्रमुख गंगा राजीव पांडे का उद्बोधन उपस्थित स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि संघ चाहता है कि संघ की सोच समाज की सोच बने और हमारा देश अग्रणी हो। भारत माता की जय हो तथा मां भारती परम वैभव के सोपान को प्राप्त करें।

अपने उद्बोधन में उन्होंने यह भी कहा कि संघ अपने शताब्दी वर्ष को पांच परिवर्तन के रूप में मना रहा है जिसमें समरसता, स्वदेशी, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य बोध, कुटुंब प्रबोधन के बारे में बताया।  कार्यक्रम में आए हजारों स्वयंसेवकों ने अद्भुत और विहंगम दृश्य प्रस्तुत करते हुए आरएसएस 100 की आकृति का निर्माण भी किया। इस अवसर पर जिला संघचालक अनिल झा, नगर संघ चालक नागेंद्र बहादुर सिंह सहित नगर के गणमान्य नागरिक बंधु व मातृ शक्तिया भी कार्यक्रम को देखने के लिए उपस्थित रहे।

Leave a Comment