राज्य परिवहन सेवा फिर शुरू होगी
सिंगरौली . मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में राज्य परिवहन सेवा फिर से प्रारंभ करने पर विचार शुरू किया है। ये एक स्वागत योग्य निर्णय होगा। भारतीय कयुनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य संजय नामदेव ने कहा कि राज्य परिवहन शुरू होता है कि प्रदेश की जनता खास तौर पर ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। गांव के मार्गों और छोटे शहर कस्बों में सुरक्षित यातायात व्यवस्था मुहैया हो सकेगा। प्राइवेट बस माफिया की लूट-खसोट और गुंडागर्दी से छुटकारा मिल जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर आज
सिंगरौली . त्रयबकेश्वर स्मृति न्यास के तत्वावधान में रविवार 8 सितंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। न्यास की ओर से जारी सूचना के मुताबिक शिविर बिलौंजी स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में शाम चार बजे से छह बजे तक आयोजित होगा। शिविर में ब्लड प्रेशर व शुगर सहित अन्य बीमारियों का परीक्षण व परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।
नवानगर में नहीं होती नियमित सफाई
सिंगरौली . शहर के नवानगर में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं किया जा रहा है। जिससे बस्ती में कचरे का ढेर आसानी से देखने को मिल जाएगा। रहवासियों ने बताया कि सफाई तो होती है लेकिन नियमित रूप से नहीं कराई जाती है। जिससे वार्ड में जगह जगह कचरे का ढेर लगा रहता है। बस्ती के आगे एनसीएल निगाही की कॉलोनी है। मगर कॉलोनी से पहले बस्ती में सफाई की स्थिति देखकर पता लगाया जा सकता है कि यहां ननि की ओर से सफाई कराने की कवायद नहीं की जा रही है।







