Singrauli news: चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाने एवं अवैध कबाड़ व्यापार पर नियंत्रण हेतु सिंगरौली पुलिस की सख्त कार्रवाई

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

जिले भर में कबाड़ के अवैध कारोबार पर सिंगरौली पुलिस की छापामार कार्रवाई

चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाने एवं अवैध कबाड़ व्यापार पर नियंत्रण हेतु सिंगरौली पुलिस की सख्त कार्रवाई

सिंगरौली। सिंगरौली जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में एक ही समय पर पुलिस टीमों ने दबिश देकर कबाड़ दुकानों की गहन जांच की। इस दौरान लोहे, स्टील, प्लास्टिक, टिन, इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ सहित स्टॉक रजिस्टर, जीएसटी बिल एवं अन्य दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की गई।पुलिस को कई दुकानों से आवश्यक दस्तावेजों की अनुपलब्धता, स्टॉक में अनियमितताएं तथा संदिग्ध वस्तुएं मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। कई स्थानों पर चोरी की आशंका वाले सामान भी पाए गए, जिनकी जांच की जा रही है।
विभिन्न स्थानों पर चोरी की सामग्री हुयी जब्त
मोरवा – थाना मोरवा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही के दौरान गिरीश गुप्ता के भूसामोड स्थित गोदाम से 07 नग हाईवा गाड़ी के लोहे के रिम, 01 नग हाईवा गाड़ी का कमानी सेट (जिसमें 14 नग लोहे की पट्टियाँ लगी हुई) कुल कीमत लगभग ₹1,85,000/- का अवैध सामान बरामद किया गया।
चौकी गोरबी – चौकी गोरबी क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान जब्त किया गया – एक पुराना समरसिबल विद्युत पम्प, रंगीन मोटर पंखा, चार पहिया वाहन का पुराना रेडिएटर, कुल कीमत लगभग ₹15,500/-।
थाना सरई – थाना सरई पुलिस द्वारा कार्यवाही में बरामद – फेसिंग जाली, फोटो कॉपी मशीन, कार के 03 नग दरवाजे, लोहे की सरिया, 100 नग रिंग, कार की बैटरी, कार का रिम, वाहन का कमानी, समरसिबल मशीन, सेंट्रिंग प्लेट, विद्युत केबल व अन्य सामग्री, कुल कीमत लगभग ₹ 50,000/-।
थाना बरगवा – थाना बरगवां पुलिस की कार्रवाई में बरामद – 02 नग साइकिल, 01 नग साइकिल का फ्रेम, बोरिंग मशीन का बीट, हाईवा का प्रेशर ब्रेक, तांबा एवं एल्युमिनियम के तार, कुल कीमत लगभग ₹32,000/-
थाना जियावन – थाना जियावन क्षेत्र में संचालित कबाड़ की दुकानों पर पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई। जांच के दौरान विभिन्न कबाड़ की दुकानों से करीब ₹20,000/- मूल्य का कबाड़ बरामद किया गया।

बरामद समस्त सामग्री प्रथम दृष्टया चोरी की संपत्ति प्रतीत होने से संबंधित धाराओं के अंतर्गत जप्त कर थाना लाया गया है। आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है एवं अग्रिम विवेचना जारी है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री ने कहा कि जनहित एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवैध कबाड़ व्यापार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। भविष्य में चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त की शिकायत प्राप्त होने पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Comment