Singrauli News: उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली ने डीजल एवं पेट्रोल पम्पो का किया औचक जॉच

Share this

Singrauli News: कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा जिले में संचालित डीजल एवं पेट्रोल पम्पो (Petrol pump) की नियमित जॉच हेतु अनुविभाग स्तर पर विगत दिवस जॉच दल गठन किया गया है। जिसमें जिले में संचालित समस्त पेट्रोल पम्पो का जॉच कर दां दिवस के अंदर जानकारी प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये थे–Singrauli News

ये भी पढ़े :History: भारत का सबसे पहला चांदी का सिक्का चलाने वाला बादशाह, जिन्होंने इसे ‘रुपया’ का नाम देकर इतिहास रच डाला

जिसमें मुख्य रूप से जॉच के विंदु विस्फोटक लायसेंस का नवीनी करण है या नही पेट्रोल पम्प के मैप में एक्सप्लोसिव लायसेंस में कितने टैकर डिलवरी यूनिट अन्य उपकरण जैसे हवा मशीन, पानी, कूलर, स्थापित है कि नही, सभी लयसेंस नवीनीकरण पम्प पर आवश्यक सुविधाऐ जैसे प्राथमिक चिकित्सा, शिकायत पेटी, बाथरूम अग्निरोधक यंत्र, डीजल पेट्रोल की रेट सूची, आपातकाली फोन नम्बरो की सूची अनिवार्य रूप से जॉच कर प्रतिवेदन दिये गये है।

उक्त निर्देश के परिपालन में जिले के उपखण्ड अधिकारियो द्वारा अपने अपने क्षेत्रो के पेट्रोल पम्पो का गठित दल के साथ औचक निरीक्षण किया गया। इसी कड़ी में उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली श्री सृजन बर्मा के द्वारा अपने दल के साथ सितुलखुर्द, राजा सरई एवं आहूजा पेट्रोल पम्प की औचक जॉच की गई।

ये भी पढ़े :Singrauli News: अमलोरी मोड़ से माजन मोड़ परसौना सड़क मार्ग से कोयला एवं राखड़ परिवहन किया गया प्रतिबंधित

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment