Singrauli News: निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने दलों से मांगे सुझाव

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

Singrauli News: निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ला की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए एवं निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए आप सभी के सुझाव की आवश्यकता हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोडऩे एवं निरसन आदि के बारे में भी अपना सुझाव देना है। इसके साथ ही मतदान केन्द्र जेंडर रेशियों, ईपिक रेशियों, ईव्हीएम की कार्य प्रणाली तथा ईपिक सुधार के साथ ही सीनियर सिटीजन, नवीन मतदाओं का नाम जोडऩे, ईपिक कार्ड के वितरण आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपना सुझाव दिया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के संबंध में अवगत कराया गया।

Leave a Comment