singrauli news : आधी रात को माजनमोड़ पर पकड़ाया डीजल से भरा टैंकर

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

singrauli news :  आधी रात को माजनमोड़ पर पकड़ाया डीजल से भरा टैंकर
singrauli news :  शराब के नशे में था चालक, हुई कार्रवाई, आधी रात को डीजल परिवहन करने पर उठ रही संदेह उंगली

सिंगरौली । मंगलवार एवं बुधवार की मध्य रात माजनमोड़ पर डीजल से भरे एक टैंकर को पुलिस ने पकड़ कर व्हिकल एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध की है। वही आधी रात को डीजल परिवहन करने को लेकर फिलिंग स्टेशन पर भी शक की सूई घूमने लगी है।

दरअसल बीती रात कोतवाली पुलिस गस्त कर रही थी। इसी दौरान माजनमोड़ पर टैंकर वाहन क्रमांक एमपी 53 एचए 2224 को खड़ा था। पुलिस जैसे ही नजदीक पहुंची पहले चालक वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ। काफी देर के बाद चालक मिला और टैंकर को पुलिस कोतवाली ले गई। आज दोपहर के समय चालक पर शराब पीने व व्हिकल एक्ट उलंघन के आरोप में कार्रवाई कर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण को न्यायालय में पेश किया। इधर अब सवाल उठ रहा है कि जयंत में स्थित इण्डियन ऑयल का डीपो शाम 6 बजे के बाद बन्द हो जाता है तो बरगवां जाने के लिए आधी रात तक क्यो रूका हुआ था? समय के मामले को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं।

इनका कहना:-

रात्रिकालीन गस्त के दौरान डीजल से भरा टैंकर पकड़ा गया था। उसके दस्तावेज वैध मिले। चालक नशे में था और व्हिकल एक्ट का उलंधन किया। जिसके विरूद्ध कार्रवाई की गई।

अशोक सिंह परिहार

टीआई कोतवाली, बैढ़न

Leave a Comment