Singrauli News: मार्च 2025 में नहीं मिलेगा नल से जल, दिसंबर तक करना होगा इंतजार

By Awanish Tiwari

Published on:

मार्च 2025 में नहीं मिलेगा नल से जल, दिसंबर तक करना होगा इंतजार

Singrauli News:  सिंगरौली में मार्च तक में हर घर नल से जल मिलने की उमीद अब छोड़ दीजिए क्योंकि अभी तीनों योजनाओं का काम अधर में लटका है। अब December तक इंतजार करना होगा। यह बात और है कि जिमेदार Officer कोशिश की जा रही है कि रट लगा रहे हैं। मगर इसमें अभी काफी वक्त लगेगा। अधिकारियों की उदासीनता का आलम यह है कि चितरंगी में इंटकवेल और वॉटर ट्रीटमेंट(water treatment) प्लांट बनाने के दौरान इसकी मॉनिटरिंग में लापरवाही बरती गई है। जिससे काम अभी तक अधूरा पड़ा है। हालांकि अधिकारियों का मानना है कि अभी दिसंबर तक वक्त लगेगा।

जिला प्रशासन के निर्देश नजरअंदाज, तय समय में पेयजल आपूर्ति शुरू करना नहीं हुआ संभव

पाइप लाइन(line pipe) का कार्य भी अभी काफी पीछे चल रहा है। इसी प्रकार रिहंद जलाशय(Rihand Reservoir) में गोभा घाट से जल आपूर्ति के लिए पिपराकुरंद में भी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व पानी की टंकी का कार्य अधूर में लटका है। यह हाल तब है जब District Administration की ओर से बैठक में संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाकर उन्हें कार्य को तेजी कराने का निर्र्देश दिया जाता है। इसके बावजूद अधिकारी लापरवाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बताया गया है कि मार्च 2024 तक में हर घर में नल से जल की आपूर्ति करने के लिए डेडलाइन तय किया गया था मगर कार्य की धीमी रतार के चलते योजनाएं पूरी नहीं हो सकी। फिर इसे बढ़ाकर मार्च 2025 तक का निर्धारित समय तय किया गया है। मगर फिर भी संभव नहीं हो पाया। इसलिए अब दिसंबर तक इंतजार करना होगा।

2021 में शुरू हुआ काम नहीं हुआ पूरा: जबकि योजनाओं के कार्य वर्ष 2021 में शुरू किया गया है। बताया गया है कि Devsar area के ग्रामीण अंचल में पेयजल आपूर्ति के लिए गोपद नदी के सरई झारा घाट पर इंटकवेल बन गया है। जबकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चमारीडोल में बन रहा है जो अभी तक अधूरा है। यहां कुल 87 ओवरहेड टैंक बनाए जाने हैं लेकिन अभी 57 tanks में काम चल रहा है।

Leave a Comment