Singrauli News: समाचार पत्रों मेंं प्रकाशित भू अर्जन से संबंधित खबरों को संज्ञान में लेते हुये शासन द्वारा कमिश्नर रीवा गोपाल चंद डांड के अध्यक्षता में जॉच दल गठित किया गया है। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला (Collector Chandrashekhar Shukla) ने बताया कि 28 मई को जॉच दल द्वारा सामाचार पत्र में भू अर्जन के संबंध में प्रकाशित तथ्यो की जॉच की जायोगी–Singrauli News
उक्त संबंध में यदि कोई व्यक्ति भू अर्जन के संबंध में कोई तथ्यात्मक जानकारी, शिकायत प्रस्तुत करना चाहता है तो कार्यालयीन समय में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकंक्ष में जॉच दल के समंक्ष प्रस्तुत कर सकता है।
ये भी पढ़े :IPL 2024: इस सीजन ऑरेंज कैप जीतकर विराट कोहली ने रचा इतिहास, कर दिया ये बड़ा कमाल