Singrauli News: गड्ढे में डूबने से दस वर्षीय बालक की मौत

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: मोरवा थाना क्षेत्र (Morwa police station area) के गुल्लाडांड़ निवासी एक दस वर्षीय बालक की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बालक रजनीश साकेत पिता केवल प्रसाद साकेत सोमवार की दोपहर को घर से बगैर बताए चला गया था–Singrauli News

काफी देर तक जब बालक घर लौटकर नहीं आया तो उसकी मां उसे तलाशने निकली तो सीटीआई पहाड़ी के पास गड्ढे के पास चप्पल और पकड़े पड़े दिखे। हल्ला-गोहार करने पर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और एक व्यक्ति गड्ढे में बालक की तलाश के लिए घुसा तो उसे पानी में डूबा बालक मिला।

जिसे बाहर निकाला गया। जब तक बालक को बाहर निकाला गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। बालक के गड्ढे में डूबने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोरवा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

ये भी पढ़े :Lok Sabha Election: मनोज तिवारी ने कांग्रेस को दी चुनौती, ‘देखता हूं हमें पंजाब में घुसने से कौन रोक रहा है’, कहा- 4 जून के बाद भारत गठबंधन को लगेगा झटका

Leave a Comment