Singrauli News: विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण का आयोजन 21 फरवरी से नगर निगम क्षेत्र में किया जा रहा है, इस यात्रा के तहत लगाए गए शिविरों में पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से शासन की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जा रही है, विकसित भारत संकल्प यात्रा सामुदायिक भवन जैतपुर एवं अम्बेडकर चौक बनौली चौराहे के समीप में आयोजित की गई। शिविर का शुभारंभ विधायक सिंगरौली श्री राम निवास शाह, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय , सुन्दर लाल शाह, उपायुक्त राजस्व आरपी बैस के गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर विधायक राम निवास शाह ने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। जिले वासियो को मेडिकल कालेज एवं माईनिंग कालेज, हवाई पट्टी के रूप में सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा से विकास योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। सभी अधिकारी शिविर में आए हितग्राहियों की पात्रता का परीक्षण कर योजनाओं का लाभ दें।
उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओ के साथ प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता के कारण आज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीबों को हर साल पाँच लाख रुपए तक की उपचार सहायता मिल रही है। उनका बड़े अस्पतालों में उपचार हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबो पक्के मकान बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वनिधि योजना के माध्यम से छोटे दुकानदारों ने अपना व्यवसाय बेहतर हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की योजनाओं से लाखों युवाओं और महिलाओं का जीवन बेहतर हुआ है। कोरोना संकट के समय नि:शुल्क अनाज देकर प्रधानमंत्री जी ने करोड़ों गरीबों को जीने का सहारा दिया। मोदी जी के नेतृत्व में आज देश बड़ी तेजी से विकास कर रहा है।
कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा ऐसे जरूरतमंद और पात्र नागरिक जो किन्हीं कारणों से शासन की योजनाओं के हितलाभ से शेष रह गए हैं, उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनके जीवन में खुशहाली लाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। इसमें आईईसी वैन में लगे एलईडी के माध्यम से जिले के सभी क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा हितलाभ भी वितरित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य शासन द्वारा समाज के सभी वर्गो के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पहले योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को कार्यालयों में जाना पड़ता था। लेकिन अब संकल्प इस यात्रा के माध्यम से अधिकारी स्वयं नागरिकों के पास पहुंच कर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। शिविर के दौरान पार्षद सत्रुघन लाल शाह, कमलेश बर्मा, आशीष बैस, रूकमन देवी, वरिष्ट समाजसेवी अशोक शाह, महेन्द्र सिंह, रीता सोनी,पूर्व पार्षद अलख राम बर्मा, निगम के अधिकारी सहायक यंत्री दिनेश तिवारी, प्रवीण गोस्वामी, राजस्व प्रभारी भूपेन्द्र सिंह सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े:Singrauli News: मोरवा में युवक के साथ की गयी जमकर मारपीट, थाने में दर्ज हुआ मामला, Video वायरल