Singrauli News: जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन निर्माण एंजेन्सियो को किया गया ब्लैक लिस्टेड

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग खण्ड सिंगरौली ने बताया कि सिंगरौली जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत विकासखण्ड देवसर के ग्राम देवगावा हर्राविर्ती, मजीना, धनहा एवं समदा तथा विकासखण्ड बैढ़न के ग्राम चौरा, परसौना, छतकरम भल्या टोला एवं गड़हरा में रेट्रोफिटिंग नलजल योजनाओं एवं विकासखण्ड चितरंगी के ग्राम खैरा में मुख्यमंत्री नलजल योजना के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जबलपुर परिक्षेत्र जबलपुर द्वारा मेसर्स मॉ अम्बे बिल्डर्स प्रो. लच्छेश कुमार शुक्ला, वार्ड न. 04 जे.पी. रोड पड़रा, तहसील हुजूर जिला रीवा पंजीयन क्रमांक पीडब्ल्यूडी 170016202 तथा मेसर्स राज कान्स्ट्रक्शन प्रो. राजकुमारी पाण्डेय ग्राम हर्दी बैढ़न जिला सिंगरौली पंजीयन क्रमांक पीडब्ल्यूडी 160008172, मेसर्स मानस ट्रेडर्स एण्ड कान्ट्रेक्टर्स प्रो.रीतू सिंह रामलीला मैदान के सामने जिला सतना पंजीयन क्रमांक पीडब्ल्यूडी 170012528, को ब्लैक लिस्टेड किया गया है।    Singrauli News

Leave a Comment