सिंगरौली: कोतवाली क्षेत्र के गनियारी, बलियारी और देवरा में इन दिनों अवैध रेत का खनन जारी है। रिहंद नदी से जहां रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध रेत और मिट्टी का कमीशन और समय अलग-अलग है। रेत जहां रात के 11 बजे से तड़के 6 बजे तक एक फिक्स कमीशन देने के बाद प्रति ट्रैक्टर की दर से रेत के परिचालन की छूट है। तो वही सुबह 6 बजें से शाम तक अवैध मिट्टी का कारोबार होता है।
रेत निकालने नदी के बीच से बनाया रास्ता
नदियों से रेत, मिट्टी, मुरूम के अवैध परिवहन के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियों का सहारा लिया जाता है। नदी के अंदर तक कच्चे रास्ते से वाहन पहुंचाए जाते हैं। मजदूरों की सहायता से ये ट्रालियां भरवाई जाती है। जिसके बाद उसका अवैध परिवहन किया जाता है। अवैध उत्खनन कारोबारियों द्वारा नदियों से निकलने वाली रेत 3000 से 4000 रूपए में बेची जाती है।a