Singrauli News: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बलियरी के जिलानी मोहल्ले में किराना व्यवसाई सुरेश जायसवाल की पत्नी अंजू जासवाल उम्र 55 वर्ष, रविवार की रात लगभग 8:30 बजे अज्ञात आरोपियों (Unknown Accused) ने घर में घुसकर नृशंस हत्या कर दी वहीं उनकी पुत्री दीक्षा जायसवाल उम्र लगभग 24 साल गंभीर रूप से घायल हो गयी। वारदात की खबर जैसे ही लोगों तक पहुंची सनसनी फैल गयी। वारदात इतनी जघन्य तरीके से अंजाम दी गयी थी कि मृतका का धारदार हथियार से गला काट दिया गया वहीं घायल पुत्री के भी गले पर धारदार हथियार से वार किया गया-Singrauli News
ये भी पढ़े :MP NEWS: गोद ली हुई बहन से दो भाइयों ने किया रेप, नाबालिग ने पुलिस को बताई हैवानियत
घटना के विरोध में आज सोमवार को बैढ़न के व्यापारीयों ने बाजार को बंद करवाया। व्यापारियों ने बाजार बंदी कर विरोध जताते हुए हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उधर व्यापारी के आवास पर भारी भीड़ जमा है। सोमवार को रीवा जोन डीआईजी साकेत पाण्डेय ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा कोतवाली प्रभारी लगातार छानबीन में जुटे हुये हैं। पुलिस ने जगह जगह सीसीटीवी खंगाला तथा दो आरोपियों के स्कैच जारी किये हैं। पुलिस द्वारा मामले में कई संदिग्धों से पूछा-ताछ की जा रही है।







