singrauli news : ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत ,नौगई गड़हरा मार्ग में हुआ हादसा, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

singrauli news । सिंगरौली जिले की सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे दैत्याकार ट्रेलरों से हो रही दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। कब किसके घर का चिराग बुझ जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत नौगई गड़हरा मार्ग पर बरगवां की ओर से आ रहे एक कोयला वाहक ट्रेलर ने सड़क पर चल रहे बाइक सवार को रांैद दिया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की मौके पर दोनों युवकों की मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों की भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया और लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली सहित जिले की पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और लोगों को जाम खुलवाने की समझाइस दे रही है।

हासिल जानकारी के अनुसार सोमवार शाम गस्सा गांव के निवासी युवक रामजनम साकेत पिता अंजनी साकेत व रवि साकेत पिता शिव प्रताप साकेत बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही दोनों युवक नौगई गड़हरा मार्ग पर पहुंचे बरगवां की ओर से आ रही तेज रफ्तार कोयला वाहक ट्रेलर ने बाइक को रौंद दिया जिसमें दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गयी। घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर बिजली का पोल गिराकर जाम लगा दिया। उचित मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। सिंगरौली पुलिस का भारी बल मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने के प्रयास में जुटा हुआ है। परिजनों का कहना है कि सड़कों पर नियमों को तॉक पर रखकर तेज रफ्तार से कोयला वाहन चलते हैं। इस संबंध में कई बार शिकायत की जाती है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती।

Leave a Comment