SINGRAULI NEWS : ईलाज कराकर घर जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को कोल ट्रेलर वाहन ने कुचलाईलाज कराकर घर जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को कोल ट्रेलर वाहन ने कुचला

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सखौंहा निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति आज सुबह करीब 10 बजे खुटार से ईलाज कराकर साइकिल से अपने घर वापस जा रहा था कि कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के मोती तारा तालाब के पास खुटार सड़क मार्ग में एक बेकाबू कोल वाहन ट्रेलर के चालक ने पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया। जहां घायल बुजुर्ग जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर तीन घंटे तक खुटार मार्ग में चक्का जाम चला।

 

जानकारी के अनुसार ग्राम सखौंहा निवासी रामदास शाह पिता तिलकधारी शाह उम्र 65 वर्ष आज सुबह खुटार बाजार में खुद का ईलाज कराकर साईकिल से वापस घर जा रहा था कि मोती तारा तालाब खुटार के पास कोल वाहन ट्रेलर एमपी 66 जेडसी 6329 के लापरवाह चालक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जहां साइकिल सवार बुजुर्ग रामदास शाह टायर के नीचे आ गया और उसके शरीर के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गये। घायल अवस्था में बुजुर्ग को उपचार के लिए स्थानीय लोगों के मदद से जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति की आज शाम के वक्त मौत हो गई। इस सड़क हादसे के बाद खुटार में गुस्साएं ग्रामीणों एवं मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। जिससे खुटार-रजमिलान मार्ग का आवागमन बाधित हो गया। वही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जाम समाप्त कराने के लिए काफी जद्दोजहद की। तब जाकर मामला किसी तरह शांत हुआ। वही जिला चिकित्सालय में भी जमकर मृतक के परिजन पुलिस से तूूतू-मैंमैं करते हुये कोल एवं पावर कंपनी आदाणी के साथ-साथ ट्रांसपोर्टर को प्रशासन से मिली छूट को लेकर अपनी-अपनी भड़ास निकाल रहे थे। जिला चिकित्सालय परिसर में देर शाम तक पुलिस मान-मनौवल कर रही थी।

 

जिला चिकित्सालय में धरने पर बैठ की नारेबाजी

 

खुटार क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत के बाद जिला चिकित्सालय ट्रॉमा सेंटर में माहौल काफी गरमा गया। मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर में एकजुट होकर विधायक, सांसद और प्रभारी मंत्री के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद न्याय दिलाने के बजाय पुलिस ने पीड़ित परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया। कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उन्होंने मृतक के परिजन के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की, इतना ही नहीं, उन्हें करीब दो घंटे तक पुलिस चौकी में बिठाए रखा। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस की यह कार्रवाई न केवल अमानवीय है, बल्कि न्याय प्रक्रिया में बाधा डालने वाली है। लोगों ने मांग की है कि थाना प्रभारी पर तत्काल कार्रवाई हो, और मृतक को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच कर दोषीजनों के विरूद्ध एक्शन लें।

Leave a Comment