SINGRAULI NEWS : युवक के साथ लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ,लूट की मोटरसाइकिल बरामद, शनिवार की रात हुई थी वारदात

By Awanish Tiwari

Published on:

SINGRAULI NEWS : युवक के साथ लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ,लूट की मोटरसाइकिल बरामद, शनिवार की रात हुई थी वारदात

सिंगरौली । खुटार पुलिस चौकी क्षेत्र के बनौली सड़क मार्ग के पीपल पेड़ के पास बीती रात दो बदमाशों ने मोटरसाइकिल से बैढ़न आ रहे एक युवक के साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गये थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराध दर्ज कर निशानदेही के आधार पर आरोपियों के तलाश में जुुट गई। जहां पुलिस की सक्रियता से युवक के साथ लूटपाट करने वाले आरोपी दबोच लिये गये और उनके कब्जे से लूट का बाईक भी बरामद कर ली गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी चाहत शाह पिता रामजी शाह उम्र 17 वर्ष निवासी डोगरी बीती रात करीब 8 बजे मोटरसाइकिल से सवार होकर माड़ा से अपने घर बैढ़न जा रहा था। जैसे ही तकरीबन 8 बजे ग्राम बनौली पीपल के पेड़ के आगे पहुंचा तो आने जाने वाले गाड़ी के प्रकाश से देखा कि आशुतोष कुमार शाह एवं अरविन्द कुमार शाह पिता सीताराम शाह निवासी बहेरी कला के हैं। अपने मोटर सायकल से पीछा करते हुये रजमिलान तरफ से आये और चाहत मेरे मोटरसायकल के आगे आकर खड़ाकर रोक दिया और मोटरसायकल व चाभी मांंगने लगे।

मना करने पर आरोपियों ने मारपीट करते हुये मोटर सायकल होण्डा लिवो वाहन क्रमांक एमपी 66 एमएफ 5744 है एवं इसकी चाभी जबरन लूट कर माड़ा की ओर भाग गये। आगे बताया गया कि उक्त घटना को अंजाम देते हुए घटना स्थल पर आने जाने वाले लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया। घटना की सूचना आज सुबह चौकी में दी गई। जहां पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध लूटपाट की धारा 309 (4)बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

विवेचना के दौरान आरोपियो एवं लूटी गई मोटर सायकल की पता तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर आरोपी आशुतोष कुमार शाह उम्र 26 वर्ष, अरविन्द कुमार शाह पिता सीताराम शाह उम्र 31 वर्ष दोनो निवासी बहेरीकला थाना माड़ा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटरसाकिल कीमत करीब 70 हजार को बरामद कर लिया गया। तत्पश्चात आरोपियों को जेआर पर न्यायालय पेश किया गया। जहां उसे जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी साहबलाल सिंह परिहार, सउनि राजेश मिश्रा, विश्वनाथ रावत, प्रआर राय सिंह, कुलदीप शर्मा, रामदरश, रावेन्द्र सिंह, आर गौरव यादव, प्रदीप राठौर, अभिषेक सिंह एवं उमेश आहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment