Singrauli News: एनसीएल दुद्धिचुआ परियोजना में ऊचाई से गिरकर दो मजदूरों की मौत

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: एनसीएल की दुद्धिचुआ परियोजना (Duddichua Project) में बुधवार सुबह लगभग 11.30 पर परियोजना के सीएचपी में कार्य कर रहे दो संविदा श्रमिकों की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गयी। पूरा मामला एनसीएल के दुद्धीचुआ कोयला खदान का है जहां सीएचपी में कार्य कर रहे दो मजदूरों की ऊँचे स्थान से गिर कर मौत हो गई है।

हालांकि मौत के बाद दोनों मृतक का शव नेहरू शताब्दी चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुखराम पिता सुखदेव उम्र 40 वर्ष निवासी सरसवाह लाल बैग बस्ती जयंत जो की वेल्डर का काम कर रहा था जबकि दूसरे मृतक की पहचान बिरसा उड़या पिता बुद्ध राम उम्र 50 वर्ष निवासी सरसवाह लाल बैगा बस्ती जयंत जो की हेल्पर का कार्य करता था के रूप में हुयी है–Singrauli News

ये भी पढ़े :Ladli Behna Awas Yojana: इस दिन 25,000 रुपये की पहली किस्त जारी की जाएगी, पढ़े पूरी खबर

घटना की जानकारी जैसे ही सहकर्मियों सहित मृतकों के परिजनों को लगी भारी संख्या में नेहरू अस्पताल के परिसर में पहुंचे। मौके पर पहुंची जयंत चौकी की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षा के लिये भिजवा दिया तथा हादसे के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है। एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है। एनसीएल प्रबंधन द्वारा श्रमिकों की सुरक्षा के लिए लाखों करोड़ो रूपये खर्च किये जाते हैं इसके बावजूद हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

अभी कुछ माह पहले ही एनसीएल खदान में एक हादसा हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिस प्रकार से आज हादसा हुआ है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनसीएल में कार्य कर रही कंपनी सुरक्षा मापदंडों का पालन नही करती हैं जिस कारण यह हादसा हो गया।

ये भी पढ़े :Singrauli News: नगर निगम ने माजन मोड़ से सत्या होटल तक व मस्जिद रोड पर हटाया अतिक्रमण

 

Leave a Comment