विश्व हिंदी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
Singrauli News: सिंगरौली के NCL के एमडीआइ परिसर सीईटीआइ(CETI) में राजभाषा के प्रसार एवं कार्यालयीन जीवन में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला(workshop) एवं राजभाषा(official language) कार्यान्वयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्मिक विक्टर कुजूर, महाप्रबंधक आइडी मनोज कुमार सिंह, प्रबंधक कार्मिक हुकुम सिंह और एनसीएल मुख्यालय से बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान मनोज कुमार सिंह ने विश्व हिंदी दिवस(world hindi day) को मनाने के महत्व पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित सभी से हिंदी को अपने कार्यालयीन(official) जीवन में शामिल करने के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर राजभाषा के प्रचार प्रसार करने की अपील किया। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में एनसीएल कर्मियों ने बढ़-चढकऱ भाग लिया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। एनसीएल की सभी परियोजना और इकाइयों में भी विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।