Singrauli news: बढ़ती ठंड को लेकर सब्जी मार्केट में आई गिरावट…

By Awanish Tiwari

Updated on:

Click Now

बढ़ती ठंड को लेकर सब्जी मार्केट मे आई गिरावट…

Singrauli news: सिंगरौली जिले में कई मार्केट(market) मे सब्जिया के दाम मे गिरावट देखने को मिला है, बाजार मे जीतनी ज्यादा ठंड बढ़ रही है ओएसे हि सब्जियो के रेट भी काफी मात्रा मे घट रहे है, बाजार मे सब्जिया का रेट ऐसे घट गया है की जैसे की रद्दी के भाव बिक रही है सब्जिया,,

हमारे सिंगरौली जिले(Singrauli district) के बेलौंजी सब्जी मार्केट मे लगा सब्जियों का मेला, सब्जियों रद्दी के भाव बिक रही आलू, बैगन, गोभी, प्याज़, सब्जियों(Potato, brinjal, cabbage, onion, vegetables) का रेट गुरने से हमारे सब्जी मार्केट(vegetable market) के व्यापारियों को काफी घाटा का सामना करना पड़ रहा है जो किसी  कारण उन्हें सब्जियां को गाय, भैंस, बकरी, आदि को फ्री में खिला दे रहे हैं सब्जियों को

सब्जियों का रेट क्या है सिंगरौली जिले मे

सब्जी के नाम. सब्जी का रेट
गोभी              ₹5
आलू.              ₹15
टमाटर.           ₹10

इसी प्रकार आप अपने नजदीकी मार्केट मे जाकर सब्जी का रेट पता कर सकते है की किस सब्जी का रेट कितना है

Leave a Comment