Singrauli News: विन्‍ध्‍यनगर पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्‍ताब कर परिजनों को सौंपा

By Ramesh Kumar

Published on:

ADS

Singrauli News: ऑपरेशन मुस्कान (Operation Smile) के तहत नाबालिक बच्चे बच्चियों के दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज 30 मई को विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को शक्तिनगर जिला सोनभद्र (उ.प्र.) से दस्तयाब कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया है–Singrauli News

विदित हो कि दिनांक 21.05.2024 को नवजीवन बिहार सेक्टर 03 निवासी द्वारा अपने पुत्री का घर से बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट थाना विन्ध्यनगर में दर्ज कराई गई थी जिसमें धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसमें थाना प्रभारी विन्ध्यनगर शिवपूजन मिश्रा द्वारा एक टीम गठित कर आसपास के संभावित स्थानों पर पता तलाश हेतु रवाना किया गया जिसमें विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 30.05.2024 को शक्तिनगर उत्तरप्रदेश से अपहृता को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में संपन्‍न हुयी कार्यवाही में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक आराधना तिवारी, सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रजापति, महिला प्रधान आरक्षक रूक्मिणी तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़े :Share Market: लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल?

Leave a Comment